नींबू की चाय (Lemon Tea Recipe)
सामग्री :
- नींबू का रस - 2 चम्मच या आधा नींबू
- चीनी - 2 चम्मच
- चाय की पत्ती - 1/4 चम्मच या आधे से कम चम्मच
- काला नमक - चुटकी भर (आवश्यकता हो तो )
- पानी - 2 कप
विधि :
- पैन में पानी को डाल के गरम करने को रखें और चीनी ,चाय की पत्ती डाल के एक उबाल तक गरम करें ।
- गैस बन्द करने के बाद नींबू का रस डालें ।
- आवश्कतानुसार काला नमक डालें।
टिप्स :
- चाय के पानी को ज्यादा न उबाले ,एक उबाल तक ही उबाले।
- काला नमक के स्थान पर हाजमोला की एक गोली डाल सकते हैं। चाय का स्वाद और अच्छा हो जाता हैं।
- चाय को आवश्यकता हो तो थोड़ा मीठा ही बनाये। नींबू की चाय मीठी ही अच्छी लगती हैं।
- चाय बनाते समय पुदीने की पत्ती 2 से 3 डाल सकते हैं।
No comments:
Post a Comment